DR.KAMAL KUMAR KUSHWAH

Professor & Head of Department, Applied Physics, JEC, Jabalpur


SOCIAL ACTIVITIES

Aatma Nirbhar Bharat

80 students of CM Rise Government School Karundi village were explained interesting experiments of science and technology at Jabalpur Engineering College under the joint audition of Mahakaushal Science Council, Science Bharti and Indian Physics Teachers Council. All students learnt optics, electricity, magnetism, modern physics use, basic computer components etc.

माननीय श्री इंदरसिंह परमार जी, केबिनेट मिनिस्टर, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा व आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन एवम जबलपुर के माननीय सांसद श्री आशीष दुबे जी, केंट के लोकप्रिय विधायक श्री अशोक रोहाणी जी ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में भाग लिया एवम आवश्यक निर्देश दिये।

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज : इनोवेशन " पंछियो के पानी पीने हेतु लिए विशेष पात्र(बर्तन) डिज़ाइन किया जिसके लिए भारत सरकार द्वारा डिज़ाइन पेटेंट मिला। डॉक्टर योगेश कुमार, डॉक्टर सौरभ कुमार सिंह, डॉक्टर कमल कुमार कुशवाह, माधुरी गोखले, डॉक्टर सुजीत कुमार महोबिया और डॉक्टर सपना ने मिलकर इस बर्तन को डिजाइन किया है। उन्होंने इस डिजाइन के लिए पेटेंट भी लिया है। इस बर्तन की शक्ल जैविक और असममित है। यह आम गोल या आयताकार शक्लों से अलग है। जहां पानी इकट्ठा होगा, वह गुंबदनुमा और लहरदार सतह वाला है। इससे ये बर्तन सुंदर लगता है एवम यह पात्र स्वयं पंक्षियो को आकर्षित करेगा। इसमें एक छड़ लगी है जिससे पक्षी सीधे पानी पर नहीं बैठ पाएंगे। इसके किनारे ऊपर की तरफ उठे हुए हैं। इससे पक्षी किनारे पर बैठकर पानी पी सकते हैं। इस तरह पानी गंदा नहीं होगा। ये बर्तन जमीन पर नहीं रखा जाएगा बल्कि पेडेस्टल पर रखा जाएगा। इससे इसकी ऊंचाई बढ़ेगी। इसकी सतह पर जैविक टेक्स्चर भी दिखाई देगा। ऐसी विशेषताओं के कारण ही यह डिजाइन अनूठी है। शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि वे सिर्फ इसकी शक्ल और डिजाइन का ही दावा कर रहे हैं, न कि किसी रंग, शब्द या ट्रेडमार्क का। ऐसा बर्तन पक्षियों के लिए बहुत उपयोगी और आकर्षक होगा। शोधकर्ता टीम को इस नवीन डिजाइन के लिए बधाई मिलनी चाहिए।

दिनांक 10.8.23 को राज्यविज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स व महाकौशल विज्ञान परिषद, विज्ञान भारती के सयुक्त तत्त्वाधान में विज्ञान शाला कार्यशाला का आयोजन हुआ, कार्यक्रम में आप्टिक्स, मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक, मार्डन भौतिकी के कम लागत पर तैयार किये गये अभिनव प्रयोग प्रस्तुत किये गये, जिन्हें शिक्षको ने सराहा। ये समस्त प्रयोग आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ;भूतपूर्वद्ध श्री एच.सी. वर्मा के निर्देशन में तैयार किये गये हैं । कार्यक्रम का उद्देश्य भौतिकी के क्षेत्र में रूचि बढ़ाना एवं उनकी वैज्ञानिक अभिवृत्ति को विकसित करना था। संस्था के शिक्षकगण एवं स्कूलों से पधारे विज्ञान के लगभग 130 शिक्षक उपस्थित थे।

सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल जबलपुर में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर करीब 400 स्कूल के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को भौतिकी के प्रयोग सिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।

A workshop entititled "प्रयोगशाला" INNOVATION, PRECISION, PREDICTION was organised by Applied Physics Department, JEC Jabalpur in association with IAPT RC 9 and Vigyan Bharti. Around to 60 students for government school and first year college students were made aware of the wonders of physics through experiments conducted by Dr.P.K. Dubey and Dr.Kamal Kumar Kushwah.

माननीय श्री प्रवीण रामदास जी राष्ट्रीय सचिव विज्ञान भारती की अध्यक्षता एवम संग़ठन मंत्री श्री अंकित राय , डॉ सुनीता शर्मा अध्यक्ष महाकौशल विज्ञान परिषद की उपस्थिति में विज्ञानभारती की बैठक आयोजित हुई जिसमें भारतीय विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे विज्ञान भारती के पदाधिकारी सहित कई शिक्षाविद बन्धुजनों ने भाग लिया, कई अहम सुझावों को समावेश कर विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिवृति को बढ़ावा देने हेतु विचार किया गया।

Delivered speech as Guest at Govt. Shyam Sundar Agrawal PG College Sihora on occasion of Science Day celebration

1. दिनांक 23.12.22 को कुंडम तहसील से पधारे हाई स्कूल/हायरसेकंडरी के करीब 110 ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान के कई प्रयोग सीखे, कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान व तकनीकी में विद्यार्थियों की रुचि जाग्रत करना था, मध्यप्रदेश शाशन का प्रयास की स्कूलो को उच्च तकनीक संस्थानों से जोड़ना एक अनुकरणीय पहल है

दिनांक 24.8.19 को जबलपुर जिला प्रशासन की पहल " आसमाँ से आगे" कार्यक्रम में जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखंड के शा उत्कृष्ट महाविधालय सिहोरा में करीब 150 विज्ञान के विधार्थियो को भौतिकी के छोटे छोटे अभिनव प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया जिसे विधार्थियो ने बहुत पसंद किया साथ ही भविष्य में उत्तम कैरियर चयन हेतु मार्गदर्शन भी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया |

3. संभागीय कुशवाहा समाज, जबलपुर के आयोजकों को वहुत वहुत धन्यवाद जिन्होंने समाज को लगातार आगे बढ़ाने हेतु सतत प्रयास किया है।

जे ई सी कैंपस गोकलपुर, शासकिय प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के बीच जन्म दिवस मनाया गया एवं आवश्यता अनुसार पेंसिल बॉक्स वितरित कर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, इस कार्य की पूर्णता हेतु श्री राजेश यादव, पार्षद महोदय एवम स्कूल के स्टाफ व कारवा समूह के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित करता हु।